सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगमोहरा गाँव स्थित उच्च माध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय में शिक्षा देने के जगह राजनीतिक का शिकार हो गया है बताया जा रहा है गांव के ही प्रधानाध्यापक होने के कारण राजनीतिक में सक्रिय ऐसा इसलिए कहां जा सकता क्योंकि एक शिक्षक बच्चे की भविष्य संवारने के लिए होते हैं ये नहीं कि राजनीतिक करने के लिए होते हैं ताज़ा मामला सामने आया है विद्यालय के प्रधानाध्यापक छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों द्वारा स्कूल कंपास स्थित बने झोपड़ी को इस तरह उजारे जैसे लग रहा था कि कोई लूटपाट हो रहा है।
यह घटना लगभग 11 बजे दिन की बताया जा रहा है लूटपाट के दौरान लाखों की संपत्ति को नुकसान क्या गया सौदाय देवी का कहना है कि उनके ससुर स्व० रामसुंदर मुखिया को दरभंगा महाराज के द्वारा भूदान यग कमेटी से प्राप्त है सर्वे में नया खतियान बिहार सरकार के नाम से दिखा रहा है रामसुंदर मुखिया न्यायालय में टाइटल सूट क्या गया जो अभी चल।
बावजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा माहौल क्रिएट कर घटना को अंजाम दिया गया जिस तरह से उत्पात मचाया गया अगर किसी भी प्रकार की घटना घटित होता तो छात्र छात्राओं के अभिभावकों को जवाब कौन देता जाहिर सी बात है अभिभावक अपने बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षा के मंदिर भेजते हैं लेकिन यहा शिक्षा के मंदिर में बच्चे को कुछ और ही सिखाया जा रहा