Site icon Sabki Khabar

हरे पेड़ काटने का विरोध करने पर लाठी डंडे के साथ घातक हथियार से किया हमला

रौशन कुमार की रिपोर्ट।
दरअसल मामला गया जिला के सोहेल सलैया थाना क्षेत्र के दूधमटिया गांव के राजदेव यादव पिता द्वारिका यादव का है पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनके जमीन से दिन के उजाले में महेंद्र यादव,वीरेंद्र यादव और सुरेंद्र यादव तीनों का पिता भूखाली यादव ग्राम दूधमठिया थाना सोहेल सलैया का निवासी है जो हरे एवं मंहगे पेड़ो को काट लिए है। इसका विरोध करने पर राजदेव यादव के घर पर रात्रि में चढ़कर हमला बोल दिया, हल्ला हंगामा किया तो आसपास के लोगों को आते देख उन्होंने लाठी डंडे एवं घातक हथियार से मारपीट कर भाग खड़े हुए। हरे पेड़ काटने का मामला ग्राम कचहरी में गया, तो विपक्ष ग्राम कचहरी के बातों को अवहेलना कर दिया। उन्होंने इस बात को मानने से इनकार कर दिया, तब यह मामला सोहेल सलैया थाना में पहुंचा,जहाँ से अभी तक किसी तरह का कोई कार्यवाही नहीं किया गया। कार्रवाई ना होने से उन्होंने उच्च अधिकारियों का सहारा लिया इमामगंज डीएसपी के पास भी आवेदन दिया गया लेकिन किसी तरह का न्याय नहीं मिल पाया।

न्याय न मिलने से पीड़ित गया के एसएसपी का दरवाजा खटखटाया जहां उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इसकी कार्रवाई की जाएगी साथ ही पीड़ित ने मीडिया के जरिए एसएसपी से गुहार लगाया है कि हमें हमेशा जान माल की खतरा बना रहता है, इसकी जल्द ही समीक्षा जांच कर न्याय दिलाने का काम करें।

Exit mobile version