Site icon Sabki Khabar

हंसता बचपन खिलती जवानी नशा मुक्त जीवन की निशानी..ज्योति बाबा ।

चंदन कुमार / कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर/लखनऊ l भारत के बचपन को नशा प्रदूषण कुपोषण प्लास्टिक बाल बंधुआ मजदूरी मेंटल स्ट्रेस व यौन हिंसा से बचाना हर भारतीय अपना धर्म बनाए क्योंकि जिस देश के बचपन में उत्साह उमंग व उल्लास होता है वह देश कभी गुलाम नहीं बन सकता है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में छात्र जनहित ज्ञापन देने के बाद हुई वार्ता में माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीया गुलाबो देवी ने कही उन्होंने आगे कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रदेश के समस्त माध्यमिक स्कूल/कॉलेज में नशा,प्रदूषण कुपोषण प्लास्टिक बाल बंधुआ मजदूरी मेंटल स्ट्रेस व यौन हिंसा मुक्त वातावरण बनाने हेतु व्यापक स्तर पर संवेदीकरण करने के लिए संस्था योग ज्योति द्वारा सभी छात्रों द्वारा 4 अगस्त और 15 अगस्त को एक साथ सुबह की प्रार्थना के बाद संकल्प कराने का प्रस्ताव अलौकिक है वह वास्तव में शहीदों के सपनों का भारत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा मैं शीघ्र अपने विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद प्रदेश के समस्त 75 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को संकल्प कराने हेतु आदेश जारी करूंगी जिसमें नशा मुक्त समाज आंदोलन की टीम बड़ी सहयोगी भूमिका निभाएगी इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर एवं प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने माननीय मंत्री जी को गर्व से अवगत कराया कि अमृत महोत्सव वर्ष में शहीदों के संकल्पों का भारत बनाने हेतु विश्व में पहली बार कक्षा 6 से 12 तक के 100 लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं एक साथ संकल्प लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाएंगे और यह अमृत महोत्सव वर्ष का माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के छात्रों को बहुमूल्य जागरूकता का तोहफा होगा और हम राष्ट्रवादी सोच के साथ समस्त स्कूल/कॉलेज मे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए जॉय इन लाइफ कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज भी करेंगे l

विधायक मोहनलालगंज अमरीश रावत ने कहा कि माननीया मंत्री जी आप के नेतृत्व में वैसा ही ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड कायम होगा जैसा कि 5 अगस्त को वन महोत्सव के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एक ही दिन में एक साथ 25 करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था इससे पूर्व योग गुरु ज्योति बाबा विधायक अमरीश रावत ने पुष्पगुच्छ देने के साथ केसरिया पगड़ी डॉ संदीप यादव आदि के साथ स्वागत किया l अंत में ड्रग्स फ्री इंडिया फ्लैग का विमोचन करते हुए एक बार पुनः माननीया मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि आपका कार्य व्यापक छात्र हित में है इसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग अपनी संपूर्ण ऊर्जा के साथ सफल बनाने हेतु भागीदारी निभाएगी l अन्य प्रमुख सहयोगी राजू रावत,गंगाराम अंबेडकर,कुंवर बहादुर इत्यादि थे l

Exit mobile version