Site icon Sabki Khabar

प्रीति कुमारी ने अपने पति पर दूसरी शादी करने की आरोप लगाया, थाने में दी आवेदन लगाई न्याय की गुहार।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 प्रीति कुमारी पिता स्वर्गीय सिकंदर विश्वकर्मा ग्राम अंबा थाना बोधगया  जिला गया की रहने वाली है पीड़िता ने बताया कि हमारी शादी विकास कुमार पिता स्वर्गीय विनय विश्वकर्मा ग्राम मारनपुर थाना परैया जिला गया के साथ 1.6.2017 को हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था  वह कई महीनों से   ससुराल में किसी तरह से प्रताड़ना से सह कर  रही थी विकास कुमार व ननद पूजा देवी व पति के बहनोई अनिल विश्वकर्मा जो कि मेरी शादी के पूर्व से ही अपने मायके में रहती है ।

यह तीनों एकमत होकर हमारे मायके से 1 लाख रुपया व्यवसाय करने के नाम पर मांगने लगे और ना लाने पर इन लोगों ने मुझे लगातार मारपीट एवं मानसिक प्रताड़ना कर शारीरिक प्रताड़ना करने लगे दिन प्रतिदिन हमारे पति एवं नंदोसी   अनिल विश्वकर्मा दोनों मिलकर शराब के नशे में अत्याचार करने लगे इसके उपरांत मेरे पति एवं नंदोसी   हमारी मायक जो बोधगया थाना क्षेत्र के ग्राम अंबा में पड़ता है वहां लेकर चले आए और रास्ते में छोड़कर भाग गए काफी दिन बीत जाने के बाद जब पीड़िता ने अपने पति  विकास विश्वकर्मा को फोन किया और मैं बोली कि हमें अपने मायके से लेकर चलो तुम मेरे पति विकास शर्मा ने कहा कि जब तक तुम अपने मायके से ₹1 लाख  नहीं लाओगे तब तक तुम्हें नहीं लेकर जाएंगे तब मुझे न्यायालय का शरण लेना पड़ा  जो कि  अभी इसका  मामला कोर्ट में चल रहा है जिसका केस संख्या 76/19 sdjm में  लंबित चल रहा है इसी बीच मेरे पति  गुरारू थाना क्षेत्र के नकटी पुल के निकट सूर्य मंदिर माखो  खाप में दिनांक 12.7. 2022 को कोच निवासी स्वर्गीय प्रेमचंद  विश्वकर्मा माता रामरतिया देवी के पुत्री  मंजू कुमारी  ग्राम सलेमपुर थाना कोच  जिला गया के साथ दूसरी शादी संपन्न किया

Exit mobile version