विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही (बेगूसराय) : शौचालय बनाने को लेकर हुए विवाद में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत के पनसल्ला गांव में दबंगों द्वारा बुधवार को लोहे की राड से प्रहार कर शौचालय निर्माण करवा रहे पति-पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। शौचालय का दीवार भी ध्वस्त कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। घटना के संदर्भ मे छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पनसल्ला गांव निवासी रीना देवी पति अर्जुन सहनी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीएचसी में इलाज करा रही घायल महिला रीना देवी का कहना है कि वह अपने निजी जमीन में शौचालय बना रहे थे। तभी अचानक पनसल्ला गांव निवासी रामसोगारथ सहनी एवं अर्जून सहनी आकर गाली गलौज करने लगे और शौचालय का दीवार जबरदस्ती गिरा दिए।
घायल महिला का कहना था कि दीवार गिराने एवं गाली गलौज करने से जब उनके पति विरोध करते हुए सामाजिक फैसला करने को कहा तो आरोपितों ने घर से लोहे का राड निकाल कर मेरे पति पर ताबड़तोड़ प्रहार करना प्रारंभ कर दिया। पति के बचाव में गई तो तो मुझे भी सर पर लोहे का राड चला कर सर फोड़ दिया। मेरे पति को कमर ,छाती एवं सर में गंभीर चोट लगी है। पिटाई से अधमरा हो दोनों पति पत्नी बेहोश होकर गिर गई। जिसके बाद आरोपित भाग गए। तब पति पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही में भर्ती करवाया गया।
इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है। प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाई की जा रही है।