विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही (बेगूसराय) : राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार के साप्ताहिक पंचायत निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी छौड़ाही विजय प्रकाश एवं राजस्व अधिकारी पूजा शर्मा ने सावंत पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकान एवं पंचायत मे चल रहे विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
छौड़ाही अंचलाधिकारी विजय प्रकाश, रेवेन्यू ओफिसर पुजा शर्मा, सीआई अवतंश कुमार ने सावंत पंचायत के बखड्डा के जन वितरण प्रणाली डीलर लक्ष्मी यादव डीलर के दुकान का निरिक्षण कर पंजी का अवलोकन किया। यहां उपभोक्ताओं ने कम वजन की शिकायत दी। अधिकारियों ने उपभोक्ता को सही ढंग से चावल व गेंहू वितरण करने का निर्देशन दिया। सावंत पंचायत के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर अधिकारियों ने बच्चों से खाना सही ढंग से मिलता है या नहीं के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने पंचायत भवन में कर्मियों के प्रति दिन व ससमय उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया।
वहीं विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन, बच्चों की पढ़ाई की स्थिति का भी निरीक्षण किया।
अंचला अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि विभिन्न योजनाओं का भी भौतिक सत्यापन किया गया है । निरीक्षण में सामने आई बातें फार्मेट में राज्य मुख्यालय को प्रेषित कर दी गई है
Leave a Reply