Site icon Sabki Khabar

निर्माणाधीन तालाब में डूब गई महिला, हुई मौत, राजोपुर गांव की घटना।

छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के राजोपुर गांव में मनरेगा योजना से बन रहे तालाब में डूब कर राजोपुर गांव की एक महिला की मौत हो गई। अत्यंत गरीब परिवार की कमाऊ महिला की मौत हो जाने से स्वजनों ने मातम छा गया है।
घटना के संबंध में मृत महिला राजोपुर निवासी रामलाल दास की पत्नी 30 वर्षीय पुनम देवी के स्वजनों ने बताया कि उनके घर के पीछे मनरेगा योजना के तहत एक तालाब खुदवाया जा रहा है। सोमवार की संध्या घर में सब्जी नहीं रहने के कारण महिला घोंघा चुनने के लिए तालाब की ओर गई थी। लेकिन देर शाम तक नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन की गई। परंतु, पता नहीं चल पाया। मंगलवार की सुबह तालाब किनारे गए लोगों ने एक महिला का शव ऊपलाते देखा। सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने महिला की पहचान पूनम देवी के रूप में कर ली।

स्वजनों का कहना था कि महिला घर के पीछे कुछ तालाब का मोहार कच्चा है। उबर खाबर मिट्टी डाली गई है। मिट्टी पर महिला का पैर परते ही मोहाल भर भरा गया और महिला मिट्टी समेत तालाब के अंदर चली गई। मिट्टी से दबे होने के कारण वह पानी से नहीं निकल सकी। घर के पीछे होने के कारण कोई महिला को डूबते देख भी नहीं सका। काफी देर बाद जब वह घर नहीं आई। खोजबीन शुरू किया तो तालाब में महिला का शव मिला। स्वजनों का स्पष्ट कहना था कि मनरेगा के तहत आधा अधूरा तालाब निर्माण ही मौत की वजह है।

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही ऐजनी पंचायत के मुखिया पंकज दास घटनास्थल पहुंच अधिकारी को इसकी सूचना दी। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की भी मांग की है ।
इस संदर्भ में मनरेगा जेई का कहना है कि इस तालाब के संदर्भ में उन्हें जानकारी नहीं है। रोजगार सेवक से पूछ कर बताते हैं।
अंचलाधिकारी विजय प्रकाश का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Exit mobile version