केहर मंडल टोला निवासी 62 वर्षीय का मौत लखनऊ स्टेशन पर होने से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। वही आर्थिक तंगी रहने के कारण वृद्ध व्यक्ति अपने बाल बच्चे को भरण-पोषण करने के लिए लखनऊ चले गए थे। उक्त व्यक्ति करीब 10 दिन के बाद बीमार पड़ गए। वही आनन-फानन में गांव के ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए लखनऊ हॉस्पिटल ले गया, जहां उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। वही घर आने के दौरान लखनऊ स्टेशन पर चक्कर आने से मौत हो गया। वही उक्त व्यक्ति के साथ केहर मंडल टोला के दो ग्रामीण अपने गांव के बुद्धिजीवियों को मोबाइल के माध्यम से 22 हजार रुपए मंगवाए, तब एंबुलेंस के सहयोग से उक्त व्यक्ति का शव गांव पहुंचा।
वही गांव के ग्रामीणों के द्वारा खगड़िया जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष को मोबाइल के माध्यम से जानकारी दिया कि आर्थिक तंगी रहने के कारण उक्त व्यक्ति का मौत प्रदेश में हो चुका। वही पोस्टमार्टम उक्त व्यक्ति का लखनऊ में नहीं हुआ, जिस कारण जिला पदाधिकारी के आश्वासन पर खगरिया में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश उक्त शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु खगरिया भेज दिया।
Leave a Reply