Site icon Sabki Khabar

बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में दूसरी सोमवारी को डाक बमों की लगी भीड़।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

सावन की दूसरी सोमवारी डाक बमों की जत्था ने बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में अहले 3 बजे सुबह पहुंच कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किए। लेकिन 65 किलोमीटर पैदल चलने में डाक बाबू को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि कावड़िया डाक सेवा समिति बेलदौर यह तत्वाधान में बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर से करीब हजारों की संख्या में उत्तरवाहिनी अगवानी घाट पहुंचे, जहां डाक बम होने 8 बजे रात्रि में गंगाजल भरकर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ करके जलाभिषेक करने के लिए रवाना हो गए थे। वही डाक बमों के लिए हर चौक चौराहे पर वृहत रूप से सेवा किया जा रहा था। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा हर जगह पर पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि की गई थी।

वही 3 बजे सुबह डाक बम बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे, जहां जलाभिषेक किए। वही जलाभिषेक करने के बाद कावड़िया डाक सेवा समिति के द्वारा खिर भोजन का आयोजन किया गया। बताते चलें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नवाद शिव मंदिर, रोहियामा शिव मंदिर एवं इतमादी शिव मंदिर से डाक बमों की जाता अगवानी घाट जाते हैं। अगवानी घाट से जल भर कर अपने-अपने शिव मंदिर पहुंचते हैं जहां जलाभिषेक करते हैं। वहीं दूसरी सोमवारी सोमवारी करने वाले महिलाओं का भीड़ बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में देखी गई, जहां जलाभिषेक कर रहे थे।

Exit mobile version