Site icon Sabki Khabar

चंदौती प्रखंड जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न।

धीरज  गुप्ता की रिपोर्ट।
गया बेलागंज प्रखंड की बैठक पार्टी कार्यालय बेलागंज में सम्पन्न हुई.है सनोज कुमार चंद्रवंशी ने चाकंद के बैठक की अध्यक्षता किया,वहीं फिरोज अंसारी ने बेलागंज की बैठक की संचालन किया बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जनहित में कार्य करने से संगठन का विस्तार होगा। नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी घर घर देने से संबंध मजबूत होगी। नीतीश सरकार के विभिन्न सारी योजनाओं में से सालों भर चलने बाली योजनाएं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,स्वयं सहायता भत्ता योजना,मुख्यमंत्री उधमी योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण सवारी गाडी योजना की जानकारी घर पर जाकर देने से संगठन मजबूत होगा और लोग पार्टी से जुड़ेंगे।श्री कुमार ने उधमी योजना में लाये गए बदलाव को बताया है। 102 ट्रैड को कम करके अब 54 कर दिया गया है।उन्ही 54 टरैड पर ही अब अनुदान मिलेगा।असलम साह ने  कहा कि जनता दल यू के संगठन का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाना है।रामानंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि  पार्टी के विचारधारा से लोगो को  अवगत कराएं।निर्भय कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि जनता दल यू महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित है। जनता दल यू  में परिवारवाद का कहीं कोई गुंजाइश नहीं है।मुन्नी पटेल ने कही कि जनता दल यू समाज सुधार का कई कार्यक्रम चलाई है।

विनोद साव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से ही कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलता है।पंकज कुमार   ने कहा कि जनहित में कार्य करने से संगठन मजबूत होगा। बैठक को संबोधित करने  बालो में शंकर कुमार,मुशरफ आलम,नसीम अंसारी,जूनेद अंसारी,कारु साह,मो मुखतार साह,मो एम रहमान ने पिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन के विस्तार में सहयोग करने का संकल्प लिया है नीतीश सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि आभार प्रकट किया है। बेलागंज बाजार में जुलूस निकालकर नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करने का निर्णय लिया गया।धन्यवाद ज्ञापन शकील अंसारी ने किया है

Exit mobile version