रोसडा़ :-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसरा का 22 वां अंचल सम्मेलन समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमे एक आम सभा का आयोजन कॉ रामबाबू यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । सभा की शुरुआत से पहले पूरे सोनुपुर पंचायत में मोटरसाइकिल रैली निकाली जिसमे सैकड़ो कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ ,महंगाई को दूर भगाओ , महंगाई को जो न भगाए वो सरकार निकम्मी है ,के गगनभेदी नारे लगा रहे थे ।
सभा को शुरुआत सम्मान सभा के साथ शुरू किया गया ,माला पाग और चादर से पार्टी के राष्ट्र सचिव मंडल सदस्य राम चंद्र महतो ,जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ,मुखिया इंदु देवी ,गजेंद्र चौधरी ,संजय कुमार ,अंचल सचिव अनिल कुमार महतो ,अशोक साह ,गौरव शर्मा ,को सम्मानित किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए रामचंद्र महतो ने पार्टी के इतिहास पर विस्तार से बताते हूए कहा कि भाकपा हमेशा से सर्वहारा वर्ग के लिए निरंतर लड़ाई लड़ी है राजतंत्र से लेकर जमीदारी प्रथा एवं वर्तमान पूंजीवादी व्यवस्था से भी सर्वहारा वर्ग के लिए निरंतर लड़ाई लड़ी है| सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि वर्तमान सरकार किसान मजदूर विरोधी है लगातार गरीबों का शोषण किया जा रहा है गरीबों का नाम राशन कार्ड से हटाया जा रहा है ,सरकार गरीब मजदूर आम आदमी पर आटा, चावल ,दूध फल पर जीएसटी लगा महंगाई को बढ़ाती जा रही है|लॉकडाउन के बाद लोग बेरोजगारी की मार झेल रही है दूसरी तरफ महंगाई डायन भी इन्हें बर्बाद कर रही है |आज फिर से जरूरत है कि आम आदमी एकजुट हो और महंगाई के खिलाफ लड़ाई लड़े , सरकार अगर इस पर ध्यान नहीं देगी तो पार्टी लगातार आंदोलन करेगी |
सभा को ,साहेब शर्मा ,रामप्रकाश महतो ,बिनोद समीर, रामबिलास शर्मा,आदि ने संबोधित किया|इफ्टा कलाकार जय किशन दत्त ने अपनी टीम के साथ जनवादी गीत गाकर लोगों में जोश भरा |सभा में धर्मेद्र महतो ,गणेश पासवान ,राजकुमार साहू ,ललिता देवी ,लालबहादुर पासवान ,मो निसार ,सहदेव महतो ,रमेश पासवान,रूमल यादव, अरविंद यादव, मो. नसीम, रमेश पासवान,राजेश यादव, राजेन्द्र पासवान,लालबाबू दास, बनारसी पंडित, मोहमद नवाब ,लक्ष्मण पासवान ,संभू पासवान,गणपति पासवान, लालबहादुर पासवान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे ।