रोसरा शिक्षा विभाग की मासिक प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसरा श्री अखिलेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने शिक्षा के गुणात्मक सुधार हेतु कई सुझाव दिए एवं रिपोर्ट मांगी जिसमें शिक्षा समिति, बाल सांसद, मीना मंच, छात्रों का वर्ग बार नामांकन विवरणी, छात्रों में पाठ्यपुस्तक की उपलब्धता ,विद्यालय में जर्जर भवन, शौचालय, भूमि के कागजात, अतिक्रमित भूमि का पेपर आदि पर रिपोर्ट मांगी|
संगठन की ओर से जल्द नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण, 15%वेतन वृद्धि का एरियर समेत सभी प्रकार का बकाया वेतन भुगतान की लिखित मांगे सचिव प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा रखी गई |बैठक में मध्याह्न प्रभारी प्रमोद कुमार राय ,शमशेर आलम, शिवम कुमार ,सुधीर सिंह, प्रशांत कुमार सिंह ,मो. अजमत, प्रदीप कुमार शर्मा ,आलोक कुमार, अरविंद कुमार झा ,अरुण भगत, श्वेता कुमारी ,राजकुमारी सिंह, फरहाना खातून ,प्रेमचंद ,प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, सुमन कुमार ,राजू कुमार, लक्ष्मीकांत आदि रोसरा प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक इस बैठक में मौजूद थे|