ब्यूरो चीफ सुभाष सहरसा बिहार
.जिले के कहरा प्रखंड में कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ आलोक रंजन के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लग गया ,सभी के जनसमस्यों को सुनते ही फोरन निपटारा करने लगा
प्रखंड के सभी पंचायत स्तर के प्रतिनिधि व प्रखंड के सभी अधिकारी व कर्मी इस दौरान मौजूद थे ,मंत्री डॉ आलोक रंजन हर महीने में एक दिन प्रखंड में अपना योगदान देने एवं जनता की समस्यों को सुनकर निपटारा करने की बात कहें। साथ ही उपस्थित अधिकारियों कई दिशा निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार खुद जनता के कार्यों के लिए सदेव तत्पर रहती है लेकिन में यहां का विधायक हूं और बिहार का मंत्री मेरा दायित्व बनता है ।मेरे दो प्रखंडों में जनता जनार्दन की क्या क्या दिक्कत है साथ ही सरकार की योजनाएं धरातल पर सही समय पर चल रहा है या फिर कहीं कोई बाधा तो नही। हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ प्रखंड स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक सीधा पहुँचना ही मेरा काम हैं