धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया :- भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय के द्वारा आज सफाई मित्र सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास के सचिव द्वारा की गई है जिसमें बिहार राज्य से चयनित मात्र गया से नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा भा. प्र.से. द्वारा भाग लिया गया है।
सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के द्वारा गया नगर निगम को लाइट हाउस सिटी के रूप में चयन किया गया है। भारतवर्ष में केवल 100 लाइट हाउस सिटी बनाया जाएगा, पूरे बिहार में केवल गया नगर निगम क्षेत्र को लाइट हाउस सिटी के रूप में चयन किया गयाहै लाइट हाउस सिटी के रूप में चयन होने के उपरांत गया नगर निगम को सेप्टिक टैंक सफाई हेतु विभिन्न संसाधनों से लैस किया जाएगा। जैसे सेप्टिक टैंक, सफाई गाड़ी, पावर रेटिंग, एयर बेस एव सफाई मित्रों की सुरक्षा हेतु ट्राइपॉड सेट, ब्लॉगर गैस मॉनिटरिंग गैस मार्क्स डीडी स्पोर्ट्स आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
Leave a Reply