मोरवा /संवाददाता
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत केशो नारायणपुर पंचायत में बारिश के दौरान ठनका से एक किशोर की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। मृत किशोर की पहचान रामावतार महतो के सत्रह वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार महतो के रूप में की गई है। जबकि घायलों में जंगली महतो के पन्द्रह वर्षीय पुत्र महेश कुमार महतो एवं महावीर महतो के चौदह वर्षीय पुत्र गोलू कुमार महतो के रूप में की गई है। विकास मित्र गौरी शंकर के द्वारा घटना की सूचना ओपी अध्यक्ष पवन कुमार को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष पवन कुमार द्वारा मृत किशोर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। जबकि परिजनों एवं स्थानीय लोगों की सहायता से दोनो घायल किशोरों को वैशाली जिला के जंदाहा के दो निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। विदित हो कि तीनों किशोर गरीबी के कारण मजदूरी का काम करते हैं। घटना के दौरान अपने ही ग्रामीण किसान के खेत में तीनों धान रोप रहे थे। अचानक भारी बारिश शुरू हो गई।
बारिश के दौरान भयानक आवाज के साथ ठनका गिरा । तीनों युवक ठनके से बचने के लिए भाग नहीं सके। ठनका के चपेट में आ जाने से जहां अभिनंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि महेश कुमार महतो एवं गोलू कुमार महतो ठनके की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों की हालत नाजुक बताई गई है। जबकि महेश कुमार महतो की स्थिति अधिक जल जाने के कारण विशेष रूप से नाजुक बताई गई है। ठनके से किशोर की मौत से शोकाकुल परिजनों मैं कोहराम मच गया है। ठनके की चपेट में आने से एक किशोर की मौत तथा दो अन्य किशोर के घायल हो जाने की घटना से संपूर्ण पंचायत में मातमी सन्नाटा छा गया है। प्रदेश लोजपा प्रवक्ता अभय कुमार सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश पंडित ने शोक संवेदना प्रकट की है।
Leave a Reply