राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
चार दिन बीते जाने के बाद भी दस वर्षीय बालक का शव नहीं मिला। वही शव नहीं मिलने के कारण परिजनों में रो-रो कर आंख का आंसू सूख गया। वही बालक की मां कहती है मेरा पुत्र को कोई प्रियांशु को ला दो। मालूम हो कि लगातार तीन दिनों से एसडीआरएफ की टीम कोसी नदी के सुखार घाट एवं वीरबास घाट में खोजने के बाद भी बच्चे का शव नहीं खोज पाई है जिसको लेकर परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ पचाठ गांव निवासी गोविंद रजक के 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी के किनारे सोच करने गया था। इसी दौरान जल स्तर में कमी होने के कारण फलड फाइटिंग का किए हुए कार्य एनसी बैग पर कजली रहने के कारण पैर फिसल गया।
जिस कारण उक्त बालक कोसी नदी में डूब गया। घटना बीते सोमवार को करीब 4 बजे घटी है। उक्त घटना की सूचना पर स्थानीय सीओ सुबोध कुमार पहुंचे। वही लगातार तीन दिनों से एसडीआरएफ की टीम उक्त बच्चे का सब खोज रहे हैं। लेकिन मिल नहीं मिला, जिससे परिजन समेत ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।