प्रेमी ने बताया कि मैं रुपाली भारती से करीब एक साल से रिलेशनशिप में थे’ हम दोनों ने एक साथ मिलकर कोट से शादी रचाया। मेरे माता- पिता, भैया इस शादी को स्वीकार भी किए हैं। उन्होंने आज के देखते हुए माहौल को एवं साथ में बिहार सरकार के प्रजातीये विवाह को काफी सराहा है वही गुरु जी ने बताया कि हम लोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब इन सब बातों को मेरे परिवार को पता चला तो हम लोग दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी रचा ली फिर लव मैरिज को अरेंज मैरिज में बदलने के लिए रूपाली भारती ने अपने परिवार को अपने प्रेम कहानी को बताई तो उसके जीजा ने विरोध करना शुरू कर दिया, उसका मोबाइल छीन लिया गया बात करने नहीं दिया गया और ना ही उनके परिवार से कोई बात करने दिए, हम लोग इस चिंता में रात-दिन एक किए हुए थे आखिरकार मामला क्या हुआ बाद में मालूम चला कि लड़की के जीजा इस शादी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं कोर्ट के द्वारा रचाई गई शादी के कागजात को गलत ठहरा रहा है पूरे परिवार को ब्रेनवाश किया गया।
जबकि रूपाली भारती ने कुमार सर से शादी खुद अपनी मर्जी से रचाई थी आज अचानक बदल जाना कहीं ना कहीं इसमें उनके जीजा का हाथ जरूर है ऐसा लगता है कि कहि उनके जीजा का निगाहें तो तिरछी नही,ऐसा नहीं हो कि जल्द में ही बिहार में एक घटना घटी अररिया में उसी तरह से गया में भी इस घटना को अंजाम न मिल जाए क्योंकि लड़की के जीजा हमेशा फोन पर 4:00 बजे सुबह के टाइम में मिलने को बुलाते हैं तरवां गांव की रहने वाली महेंद्र चौधरी की सुपुत्री रूपाली भारती का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि घटना ग्राम-तरवां, पोस्ट-तरवां थाना-वजीरगंज, जिला-गया का है। लड़के के माता ने कोट के साथ साथ एसएसपी, विष्णुपद थाना में मामला दर्ज कराया है। इस पर प्रेमी जोड़े ने अपनी कोट में करते हुए शादी का वीडियो वायरल किया है और पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बताते हुए अपने परिवार के साथ रहकर जीने मरने का कसमें खा रहे हैं। वही लड़के पक्ष के परिवार वालों ने मीडिया के जरिए यह गुहार लगाया है कि लड़की के जीजा के द्वारा बहला-फुसलाकर शादी कर लेने के बाद ना आने देना, बिहार सरकार के प्रजातीय विवाह को अवहेलना करना यह कहां का न्याय है