Site icon Sabki Khabar

अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया ने अपना 12वां स्थापना दिवस मनाया

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
  गया  प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), गया ने 18 जुलाई 2021 को अपना 12वां स्थापना दिवस  मनाया। लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मन्हास समादेशक, अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया ने अकादमी को एक प्रमुख सैन्य प्रशिक्षण संस्थान में बदलने की दिशा में उनके समर्पण और योगदान के लिए ओटीए, गया परिवार  की सराहना की गयी है । अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया की स्थापना 18 जुलाई 2011 को हुई थी और औपचारिक रूप से 14 नवंबर 2011 को पूर्व सेनाध्यक्ष, जनरल वीके सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया था।ओ टी ए, गया ‘द एनलाइटेंड पीसीटीए’  सबसे कम उम्र की प्रीमियर प्री कमीशन ट्रेनिंग अकादमी है। अकादमी ने असाधारण रूप से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रशिक्षण और प्रशासन के उच्च मानको को  हासिल किया है । 11 वर्षों की छोटी अवधि में  भूटान, वियतनाम, श्रीलंका और म्यांमार के 102 विदेशी जेंटलमैन कैडेटों सहित इस अकादमी के गौरवशाली बंदरगाहों से 2691 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं।  ओटीए, गया तकनीकी प्रवेश योजना और विशेष कमीशन अधिकारी पाठ्यक्रम के लिए उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरा है।

अकादमी ने अपनी स्थापना के बाद से आधुनिक बुनियादी ढांचे, अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रक्रिया और प्रशिक्षकों की एक टीम के साथ आधुनिक युद्ध की चुनौतियों का सामना करने के लिए भावी सैन्य नायकों को तैयार करना एवं  विश्व स्तरीय प्रीमियर सैन्य प्रशिक्षण संस्थान बनने का प्रयास किया है।

Exit mobile version