अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

धीरज  गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया मे आज गया जिलाधिकारी एव वरीय पुलिस अधिक्षक ने   माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक के आदेशपर गया सदर अनुमण्डल पदाधिकारी के आदेश के अनुसार आज के०पी० रोड का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी सदर  इंद्रवीर कुमार एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा चलाई गई हैआज सुबह 5:00 बजे से ही लगभग 200 की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। अतिक्रमण हटाने के क्रम में काफी सारे दुकानदारों द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण को हटा लिया गया एवं जो शेष दुकान बचे हुए थे, उनको नगर निगम द्वारा हटाया गया था और  बचे हुए सामानों को जप्त करते हुए नगर निगम द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई किया गया है ।लेकिन गया के के पी रोड मे गया मार्केट महिलाओं के मार्केट से अतिक्रमण नही हटा एव नही पुरुष शोचालय हठाया गया?महिला आयोग के पूर्व सदस्य भारत पटना से गया प्रशासन से मांग की है की गया मार्केट के दिव्याग के अतिक्रमण हटाया थाए।

कार्रवाई में लगभग 250 दुकानदारों को केपी रोड से हटाया गया एवं  नगर निगम द्वारा चिन्हित किए गए विभिन्न जगहों पर अपना दुकान लगाने हेतु निर्देश दिया गया है। नगर निगम द्वारा चिन्हित जगह जो मुख्य रुप से जयप्रकाश नारायण अस्पताल के पूर्व, उत्तर एवं दक्षिण भाग में दुकानदारों को बसाया गया है। इसके साथ ही गांधी मैदान के चर्च के बगल में भी जमीन चिन्हित किया गया है।
    शनिवार के अतिक्रमण हटाओ अभियान में कोतवाली चौराहा से पुरानी गोदाम तक सभी दुकानों को हटा दिया गया है। इस दौरान यह भी देखा गया है कि बहुत सारे दुकानदार नए चिन्हित जगहों पर अपने आप स्वेच्छा से चले गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान में स्थानीय लोगों का भी काफी अच्छा सहयोग रहा है।  परंतु जिनके द्वारा विरोध किए जाने की संभावना थी उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार 1 सप्ताह तक चलेगी, आवश्यकता पड़ने पर आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।*

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *