Site icon Sabki Khabar

सावन की पहली सोमवारी बाबा नगरी के लिए डाकबम की टोली हुए रवाना

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

सावन में शिव भक्ति चरम पर है, वही भोले बाबा के दर्शन के लिए डाक बमों की जत्था अगुवानी घाट की ओर रवाना हो गए। मालूम हो कि कावड़िया डाक सेवा समिति के बैनर तले बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से करीब हजारों की संख्या में डाक बमों की जत्था अगवानी घाट पहुंचे, उक्त घाट से डाक बम करीब 7 बजे जल भरकर सुबह 4 बजे बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। बताते चलें कि डाक बमों की सेवा के लिए कांवरिया डाक सेवा समिति बेलदौर रात भर रास्ते में ठंडा, जल, दवाई, मालीस एवं फल डाक बंमो को देते हैं।

वही गोगरी बाजार में डाक बमों की सेवा बुद्धिजीवियों के द्वारा व्यापक रूप से किया जाता है। वही रास्ते में चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन प्रतिनियुक्त रहते हैं। बताते चलें कि 2 वर्ष कोरोना काल रहने के कारण मंदिरों में ताला लटकी रहती थी, अबकी वर्ष कोरोना नहीं रहने के कारण अगवानी घाट हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Exit mobile version