रौशन कुमार की रिपोर्ट
गया जिला में लगातार जनता दरवार लगने के बाद भी नही खत्म हो रही है जमींनी विवाद का मामला
दरअसल यह मामला फतेहपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत सलैया कला के अंतर्गत इसर्वे टोला का है आपको बता दें कि एक तरफ बिहार सरकार जमीनी विवाद को लेकर हर सप्ताह जिला प्रशासन को आदेश दे रही है कि जमीनी विवाद को डोर टू डोर निष्पादन किया जाए दरअसल एक ऐसा ही मामला शोभा देवी पति महेंद्र यादव ग्राम इसर्वे टोला थाना फतेहपुर जिला गया है जिसका साढ़े 24 डिसमिल जमीन, खाता नंबर 95, प्लॉट नंबर 552, यह जमीन शोभा देवी पति महेंद्र यादव के दखल कब्जा में है। वही पीड़ित का कहना है कि इस जमीन पर कुछ दबंग लोग दिलीप सिंह, नवीन कुमार, लल्लन यादव, इन्द्रदेव यादव, भगवान दास, अजय मिस्त्री,अनिल यादव, संतोष सिंह कब्जा करना चाहते हैं मकान बनाने के लिए ईट भी गिराया गया था लेकिन सभी विपक्षी के लोगों ने ईट को फेंक दिए एवं जान से मार देने की धमकी देते रहे हैं, यह मामला करीब साल-डेढ़ साल से चलती आ रही है हर प्रशासनिक अधिकारी का दरवाजा खट-खटा चुके है फिर भी प्रशासन अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे है शायद इस रिश्वतखोरी महकमे के चक्कर मे आज तक जमीन के समस्या का हल नही हो सका इसको लेकर के CO के जनता दरवार में दोनों पक्षों को बैठक बुला कर समस्या का समाधान करने के लिए कागजात को उपलब्ध कराने की बात बताई गई थी.।
जिसमें शोभा देवी के सारे कागजात उपलब्ध कराया गया विपक्षी का कोई भी कागजात उपलब्ध न होने के कारण CO के आदेशानुसार शोभा देवी पति महेंद्र यादव को अपने जमीन पर पूरी हक देने का आदेश दिया।फिर भी सरकारी अधिकारी एवं प्रशासन की बातों को अनसुनी करके जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं एवं दबंगई स्वरूप विभिन्न घटनाओं का अंजाम देने की बात करते हैं।वही इससे ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है पीड़ित ने मीडिया के जरिए उच्च अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार लगाया है।