एक 12 वर्षीय किशोर अचानक गायब, समस्तीपुर जंक्शन रेल पुलिस ने हाथ मुंह बंधे अवस्था में स्टेशन के कूड़ेदान से बरामद कर लिया है।

विनोद शर्मा  की रिपोर्ट
छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव से गुरुवार सुबह से एक 12 वर्षीय किशोर अचानक गायब हो गया था। जिसे समस्तीपुर जंक्शन रेल पुलिस ने हाथ मुंह बंधे अवस्था में स्टेशन के कूड़ेदान से बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद किशोर ने अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लेने की जानकारी रेल पुलिस को दी है। रेल पुलिस ने किशोर को उसके स्वजनों के हवाले कर दिया है।

छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के महादलित गांव निवासी अर्जुन राम के पुत्र अमरजीत कुमार घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करवाने स्वजनों के साथ थाना पहुंचे थे।
उनका कहना था कि अर्जुन राम का 12 वर्षीय पुत्र अमरदीप कुमार शौच करने सुबह गांव के दक्षिण बहियार की तरफ में गया था। तभी दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति ने उसके मुंह आंख को गमछा से बांध कर उसे गाछी के रास्ते बहियार से घसीटते हुए सडक पर ले गया। सड़क पर नकाबपोश का तीसरा साथी भी बाइक के साथ मौजूद था। फिर बाइक पर किशोर को चढ़ा बदमाश करीब दो घंटे सफर के बाद पुलिस चेकिंग देख एक कचरे के डिब्बे में हाथ मुंह पैर बांध कर फेंक चलता बना।

अमरजीत कुमार का कहना था काफी देर कूड़े के डिब्बे में रहने के उपरांत कूड़ा कचरा चुनने आए कई लोग कूड़ेदान में हलचल देख उसके नजदीक गए। उन लोगों ने कूड़ेदान से उसे निकालकर समस्तीपुर रेल पुलिस को सौप दिया। तब उसे पता चला कि वह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर है। रेलवे पुलिस ने बच्चे से पुछताछ की तो उसने सारी कहानी कह सुनाई और अपने घर का पता एवं फोन नंबर भी दिया। रेलवे पुलिस किशोर अमरजीत के स्वजनों को सूचना दे उसे लेकर नजदीकी रोसडा रेलवे स्टेशन लाया। जहां उसके स्वजन स्टेशन पहुंच अमरजीत को सकुशल घर लाया ।

दूसरी तरफ अपहृत किशोर के स्वजनों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन छौड़ाही ओपी के आन ड्यूटी पुलिस आफिसर सुभाष चंद्र प्रसाद सिंह को दिया। जिन्होंने आवेदन लेने से इनकार कर दिया।
इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि घटना की मौखिक सूचना मिली है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *