बेलदौर सीओ ने शनिवार को आंधी तूफान में मौत तो होने के कारण मृतक परिवारों को अपने कार्यालय में बुलाकर चार लाख रुपए का चेक दिया। बताते चलें कि कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्री 1 वर्ष पूर्व तेज आंधी तूफान आने से उक्त व्यक्ति का घर गिर गया था। वही घर में रहने के कारण उक्त किशोरी दब गई थी। जिससे उनका मौत दम घुटने से हो गया, करीब 1 वर्ष के बाद मृतक परिवारों को सरकार के द्वारा दी गई सहायता राशि करीब 4 लाख रुपए का चेक दिया।
इस संबंध में सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि आपदा कोष में आवंटन नहीं रहने के कारण मृतक परिवारों को 1 वर्ष के बाद सहायता राशि के तौर पर चार लाख रुपए का चेक दिया । बताते चलें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बहुत ऐसे परिवार हैं। जिनका बहुत तेज आंधी तूफान आने से हो गया। लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा दी जा रही सहायता राशि नहीं मिली है। जिससे उक्त परिवारों में आक्रोश व्याप्त है।
Leave a Reply