हरिदिया पहाडी से भारी मात्रा में हथियार वो कारतूस बरामद

धीरज  गुप्ता की रिपोर्ट।
गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांके बाजार के लूटआ थाना अंतर्गत हल्दिया पहाड़ी पर नक्सली गतिविधि तेज होने की सूचना पर सीआरपीएफ एवं कोबरा एवं अभियान दल के द्वारा पहाड़ी पर छापेमारी की गई। अभियान चला रहे हैं कोबरा एवं सीआरपीएफ के द्वारा सघन जांच के दौरान एक गुफा में पत्थर के नीचे एक बैग में रखे एक एके-47, दो मैगजीन, 250 एके-47 के जिंदा कारतूस एवं एक काले रंग का मैगजीन पुलिस ने बरामद किया है बुधवार को गया के एसएसपी हरप्रीत कौर ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन कर जानकारी दिया गया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बांके बाजार के लूटआ क्षेत्र में नक्सली हलचल तेज होने की सूचना पर कोबरा एवं सीआरपीएफ सहित अभियान दल के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।  सूचना प्राप्त हो रही थी कि नक्सलियों के द्वारा गतिविधि तेज कर नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी जिसके सूचना पर सघन सर्च अभियान चलाकर एक एके 47 सहित 250 राउंड गोली के साथ अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद कर नक्सली गतिविधि को कम किया है।मिडिया को एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान भी पहाड़ी पर सघन तलाशी लेकर देर रात कोबरा एवं सीआरपीएफ के जवान वापस लुटुआ कैंप लौटे।

गया पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानते हुए बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्च अभियान चलाने से नक्सली संगठन द्वारा करवाई करने की योजना को विफल करने में गया पुलिस सफलता हासिल कर रही है। विदित हो कि इसके पूर्व में भी गया पुलिस द्वारा एक एके 47 ,एक ऐके 56 एवं भारी मात्रा में कारतूस सहित कई नक्सली सामग्री पुलिस ने बरामद किया था

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *