हिमाचल में हुए बस हादसे सहरसा के दो मजदूर की मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

 

ब्यूरो चीफ सुभाष राम सहरसा बिहार
सहरसा-पतरघट प्रखंड क्षेत्र के जम्हरा पंचायत, एवं पतरघट रहिम टोला देर शाम दोनों मृतक के घर  पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया और आर्थिक सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन के द्वारा कर्ज लेकर बेटे का लाश मंगवाया।  हिमाचल सरकार और बिहार सरकार सहायता नहीं  किया नैतिकता के आधार पर शव को सरकार के द्वारा परिजनों के घर तक पहुंचा देना चाहिए।  वही मीडिया से मुखातिब होते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बताया कि शियाशरण रजक का पुत्र संजीव कुमार रहिम टोला और जम्हरा निवासी कमलेश्वरी रजक का पुत्र अमित कुमार बीते दिन हिमाचल में हुए बस हादसे में मौत हो गया आज हम परिजनों से मिलने पहुंचे हैं। वहीं जमकर केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला किया उन्होंने बताया अगर बिहार में रोजगार मिलता तो शायद बिहार के लोग पलायन के लिए मजबूर नहीं होते आखिर यह सरकार क्या चाहती।

लेकिन रोजगार पर बात नहीं करते हैं। ऐसी सरकार पर धिक्कार है वहीं बिहार के सुशासन की सरकार जो रात दिन बेरोजगारी की बात करते हैं आखिर दोनों का सब क्यों नहीं इनके घर पर मंगाया मजबूर परिवार के द्वारा कर्ज उठाकर के दोनों का शव किसी तरह अपने घर तक मंगवाया नैतिकता के आधार पर सरकार को चाहिए दोनों का पार्थिव शरीर को हिमाचल से शव को मंगवाना चाहिए और दोनों के लिए बिहार सरकार को मुआवजा देने चाहिए  लेकिन यहां राजनीति के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मस्त हैं।

यहां के स्थानीय विधायक परिजनों से अभी तक मुलाकात किए कब बिहार के लोगों का प्लान खत्म होगा या भगवान भरोसा है। मौके पर उपस्थित जाप प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम यादव आप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, जाप जिला अध्यक्ष रंजन यादव, पिंटू यादव, पतरघट सरपंच पति मोहम्मद सबिर, सुजीत रजक, मोहम्मद मोजिम, मोहम्मद उस्मान, जय कुमार रजक,रमन कुमार,रमेश कुमार यादव, गुलाब रजक, संजीव रजक,भगेश्वर रजक,अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *