लेकिन रोजगार पर बात नहीं करते हैं। ऐसी सरकार पर धिक्कार है वहीं बिहार के सुशासन की सरकार जो रात दिन बेरोजगारी की बात करते हैं आखिर दोनों का सब क्यों नहीं इनके घर पर मंगाया मजबूर परिवार के द्वारा कर्ज उठाकर के दोनों का शव किसी तरह अपने घर तक मंगवाया नैतिकता के आधार पर सरकार को चाहिए दोनों का पार्थिव शरीर को हिमाचल से शव को मंगवाना चाहिए और दोनों के लिए बिहार सरकार को मुआवजा देने चाहिए लेकिन यहां राजनीति के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मस्त हैं।
यहां के स्थानीय विधायक परिजनों से अभी तक मुलाकात किए कब बिहार के लोगों का प्लान खत्म होगा या भगवान भरोसा है। मौके पर उपस्थित जाप प्रखंड अध्यक्ष शालिग्राम यादव आप आईटी सेल जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, जाप जिला अध्यक्ष रंजन यादव, पिंटू यादव, पतरघट सरपंच पति मोहम्मद सबिर, सुजीत रजक, मोहम्मद मोजिम, मोहम्मद उस्मान, जय कुमार रजक,रमन कुमार,रमेश कुमार यादव, गुलाब रजक, संजीव रजक,भगेश्वर रजक,अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।