धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया :- जिला वरीय पुलिस अधीक्षक से मिल कर अलीपुर कांड संख्या 74/21 के विषय में बिन्दुबार जानकारी दिया एवं निवेदन किया की इस कांड में बालू माफियाओं को संरक्षण करते हुए एक निर्दोष और निर्धन व्यक्ति को माफियाँ साबित किया जा रहा है इस कांड में आरोपित शिव दयाल वैद जी को मैं वर्षो से जनता हूँ यह पूरा परिवार बहुत ही सज्जन और न्याय प्रिय इंसान है । यह बहुत ही निर्धन परिवार से हैं इनके साथ-साथ इनके पूरे परिवार के जीवन यापन का मुख्य श्रोत पुजा-पाठ है पिछले कुछ दिनों पहले इनके पुश्तैनी जमीन के कुछ भाग पर बालू माफ़ियों ने जबरन बालू का भंडारण कर दिया था, जैसे ही इन्हे पता चला कि इनके जमीन जो कि नदी के बगल में ही उस के कुछ हिस्से पर एवं कई अन्य लोगों के जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने अवैध बालू का भंडारण कर दिया था, इन्हें जैसे ही इस विषय की जानकारी हुआ उसी दिन दिनांक 17/07/2021 को थाना अध्यक्ष अलीपुर (गया) को थाने में लिखित शिकायत करते हुए अवैध बालू भंडारण को हटाने का निवेदन किया था । (छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न है) जबकि आवेदन देने के बाद इनके उपर ही अवैध बालू भंडारण का दिनांक 23/07/2021 को खनन निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 74/21 दर्ज कर दिया जाता है जब की घटना के ये सूचक है। खनन निरीक्षक के आवेदन में स्पष्ट वर्णन है की 01- 10000(दस हजार) घनफ़िट, 02- 10000(दस हजार) घनफ़िट, 03- 40000(चालीस हजार) घनफ़िट, 04- 30000(तीस हजार) घनफ़िट, कुल चार खंडों 90000(नब्बे हजार) घनफ़िट बालू का भंडारण किया गया है । जो की कई लोगों की अलग-अलग जमीन है और श्री शिव दायल जी के जमीन के कुछ ही अंश में बालू भंडारण किया गया था जो आज भी प्रमाणित है और देखा जा सकता है जब की आवेदन में सिर्फ इनके जमीन पर भंडारण दिखाया गया जो की संभव ही नहीं क्योंकि भंडारण चार खंड में है और अलग-अलग स्थान पर है तो थाना अध्यक्ष अलीपुर किस प्रस्थिति में बस बालू भण्डारण बस श्री शिवदयाल जी के जमीं पर दिखाया गया है ।
चुकी उस आवेदन में यह भी उल्लेखित है की थाना अध्यक्ष अलीपुर के द्वारा खनन निरीक्षक को व्हाट्सएप के माध्यम से अवैध खननकर्ता और भंडारणकर्ता का नाम और पता बताया गया था जो की आवेदन में खनन निरीक्षक ने अंकित किया (छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न है) । मगर अगर कोई व्यक्ति भंडारण करवाएगा तो वो खुद थाना में इसके खिलाफ शिकायत क्यों करेगा यह सोचने की बात है और थाना अध्यक्ष किस प्रस्थिति सभी बाकि जमीं मालिकों को बचाना चाहते है और जिसने आवेदन दिया उसे फ़साना चाहते है।