Site icon Sabki Khabar

किसान को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया दबंगों ने, परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

60 वर्षीय किसान को लाठी डंडे एवं ट्रैक्टर से कुचल  कर दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया। उक्त मामले को लेकर जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रामानुग्रह शर्मा उर्फ मंचू शर्मा के पैतृक आवास पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को दुख के घड़ी में धैर्य से रहने का सलाह दिया साथ साथ अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का एसपी डीएसपी दबाव बनाए। मालूम हो कि बीते मंगलवार को करीब 9 बजे रात्रि में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपने काफिला के साथ बेलदौर बाजार अवस्थित स्वर्गीय डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद शर्मा के पैतृक स्थल पर पहुंचकर मृतक परिजनों को ढांढस बढ़ाएं। वही मृतक के परिवारों में रो रो कर आंख का आंसू सूख गया है। वही परिजनों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन अपराधियों से मिला हुआ है। जिस कारण गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उक्त बात सुनकर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस कप्तान अमितेश कुमार एव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार से मोबाइल के माध्यम से मंचू शर्मा के आरोपी रंजन कुमार राज समेत उनके सहयोगी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दबाव बनाए।

आगे उन्होंने कहा कि यदि 72 घंटे के दौरान रंजन कुमार राज के सदस्यों का गिरफ्तारी नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन प्रशासन के विरुद्ध किया जाएगा। वही मृतक के परिजनों का कहना है कि जिस भूखंड के कारण मेरे पिता का हत्या हुआ, उक्त भूखंड पर करीब हम लोग 9 वर्षों से केस लड़ते आए।

जब न्यायालय से डिग्री मिला तो अपने परिवार के साथ विवादित भूखंड पर ट्रैक्टर के माध्यम से खेत जोतने गए। इसी आक्रोश में दबंगों ने मेरे पिता को मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दिया। जबकि बेलदौर बाजार को स्वर्गीय डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद ने इस समाज को बसाया है। यदि इस समाज में इस तरह की घटनाएं होती रहेगी तो दिनदहाड़े हत्याएं होती रहेगी।

Exit mobile version