Site icon Sabki Khabar

भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण शिवर का आयोजन किया गया

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  गया भाजपा गया जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में बोधगया बुद्धा बी.आई. टी. में संपन्न हुआ है। इसकी शुरूआत पं दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और कैलाशपति मिश्रा के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् से हुआ है।यह बैठक 14,15 और 16 जूलाई को बोधगयाके बुद्धा बी.आई. टी. में भाजपा बिहार प्रदेश के द्वारा आयोजित  प्रशिक्षण शिविर के तैयारी के संबंध में था।प्रशिक्षण शिविर में लगभग 322 प्रमुख कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होना तय हुआ है बिहार भाजपा संगठानिक दृष्टिकोण से 45 जिला है और बिहार के सभी जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, और प्रदेश प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक इसमें शामिल होगें।

इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीखु भाई दल सानिया ने कहा कि भाजपा की स्थापना अप्रैल 1980 में हुआ था और पच्चीस वर्ष 2005 में पूरा हुआ था, 2005 में मुबंई अधिवेशन में एक लोगो जारी किया गया था, लोगो में सशक्त भाजपा सशक्त भारत का नारा दिया गया था. भाजपा की सरकार 1998 से 2004 तक केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी थी तब भारत की विकास दर सबसे अधिक था, प्रतिदिन 14 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा था और जब यूपीए की सरकार 2004 से 2014 तक रही तब भारत का विकास दर तो कम हुआ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करीब 2.5 किलोमीटर प्रति दिन हो गया था.और जब भारत में भाजपा की सरकार नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है तब प्रतिदिन 30 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है. यह सशक्त भाजपा के कारण ही भारत आज सशक्त हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र वाद, सांस्कृतिक विचार धारा की पार्टी है, जबकि विरोधी पार्टी परिवार वाद, जातिवाद पर आधारित है, इन सब पार्टियों खाओऔर खाने दो की तर्ज़ पर काम करती जबकि भाजपा सांसकृतिक राष्ट्र वाद पर काम करती हैः

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय क्षा, पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डा प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व सांसद हरी मांक्षी, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा, प्रदेश मंत्री अजय कुमार यादव, पूर्व विधायक सह प्रशिक्षण शिविर के संयोजक सुचिन्द्र कुमार शर्मा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्यामा सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, अनिल स्वामी,तथ एवजिला के प्रमुख कार्यकता उपस्थित थे.  युगेश कुमार भाजपा जिला मिडिया प्रभारी गया.

Exit mobile version