Site icon Sabki Khabar

दहेज उत्पीड़न को लेकर थाना मे प्राथमिकी दर्ज।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

दहेज उत्पीड़न मामले को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल गांव निवासी अमरेंद्र महतो के 38 वर्षीय पत्नी सजनी देवी ने बेलदौर थाना में आवेदन देकर मामले से अवगत कराया। आवेदित आवेदन में वर्णित है कि बोबिल पंचायत के वार्ड 9 निवासी अमरेंद्र महतो के 38 वर्षीय पत्नी सजनी देवी ने अपनी पुत्री मनीषा कुमारी उम्र 22 वर्ष की शादी डुमरी पंचायत के नेवल महतो के 26 वर्षीय पुत्र सुबोध महतो के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत 21 जुलाई 2021 को किया था।

आवेदन में बताया गया है कि सजनी देवी ने दहेज के रूप में 71 हजार रुपैया एक मोटरसाइकिल एक भर सोना का जेवर पलंग कुर्सी टेबल ट्रंक आदि सामान दिए। वही सजनी देवी अपने दामाद सुबोध महतो पर आरोप लगाया है कि नशेरी होने के कारण मेरी पुत्री के साथ  बार बार मारपीट करता रहता है। वही कई बार हम लोग समझाए लेकिन जमाई कि घर जाते हैं तो हम लोग को गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री के साथ तीन बार घटना को अंजाम दे चुका है। वहीं थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि आवेदन के आलोक में अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले की छानबीन करवा कर दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version