Site icon Sabki Khabar

प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक को विस्तार से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट
वर्ग 6 से 8 तक के बच्चे का स्वास्थ्य कैसा है उनकी मानसिक स्थिति कैसी है चार चरण व्यवहार में परिवर्तन तो नहीं दिख रहा है यह जानकारी रखनी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी है। इस जिम्मेवारी को किस प्रकार प्रधानाध्यापक निर्वहन करेंगे इस हेतु छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के वर्ग छह से आठ तक के कुल 55 विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शुक्रवार से बीआरसी छौड़ाही मे दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शूभारंभ किया गया।
 प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार, मोहम्मद औरंगजेब आलम ने बताया कि विद्यालय में बड़े एवं छोटे बच्चे को उनके मानसिकता को परखते हुए बच्चों को उसी तरीके से उनके रुचि और स्वास्थ्य के अनुसार पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। किस प्रकार शिक्षा देने से बच्चों के बुद्धि में वृद्धि होगी उसी तरीके से बच्चे को कैसे पढाया जाए यही प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापक को विस्तार से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में बीआरसी लेखापाल चंदन कुमार, प्रधानाध्यापक मोहम्मद जमशेद आलम, मोहम्मद खुर्शीद आलम, अशोक कुमार साह, राजीव रंजन, मोहम्मद असलम ,लेख नारायण राम, अरविंद कुमार यादव, ब्रह्मदेव राम आदि प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे

Exit mobile version