राजकलम कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :- दो बकरी चोर मोबलिंचिंग के शिकार होते बाल बाल बचे। वही ग्रामीणों ने चोर की कर दी लात घुसे से पिटाई कर दिया।वहीं बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बकरी चोरी की घंटना होती आ रही थी। उक्त बात को लेकर बकरी पालन करने बालों में काफी आक्रोश था। जिसका खामियाजा शुक्रवार को दो बकरी चोर को भुगतना पर गया । इसी कड़ी मे बेलदौर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर भगवती स्थान के प्रांगण में दो बकरी चोर को ग्रामीणों ने खूंटा में बांधकर कर लात घुसो से अहले सुबह से पिटाई कर रहा था। पिटाई की सूचना नशा मुक्त खगड़िया बिहार ग्रुप में एसपी अमितेश कुमार को को दिया गया सूचना देने के बाद कई पत्रकारों ने कमेंट भी किया, पुलिस कप्तान खगड़िया अमितेश कुमार बेलदौर थाना की नाकामी को छुपाने के लिए पत्रकार को ही अपने ग्रुप से नहीं निकाल दिया।इधर चोर की पिटाई की घटना बेलदौर थाना को सूचना दी। लेकिन सूचना पा कर भी आना उचित नही समझे तो ग्रामीण ने मुखिया प्रतिनिधि को बुला कर बकरी चोर उनके हवाले कर दिया। सवाल ये है की इस भीड़ में चोर मोबलिंचि के शिकार हो जाता तो जिम्मेदार कोन होता जब जिम्मेदार ही बेखबर हो तो जनता कानून को हाथ लेने बेबस हो जाती है।जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि बकरा चोर सकड़पुर गांव से मोटरसाइकिल पर चुरा कर भाग गया था।
वही बेलदौर भगवती स्थान के समीप एक हजार रुपया में बेचने के दौरान शक के आधार पर ग्रामीणों ने पकड़ा तो बकरा चोर निकला। तो ग्रामीणों ने भगवती स्थान के प्रांगण में खूंटे में बांधकर पिटाई कर रहा था। वही इस बात की सूचना नशा मुक्त एसपी ग्रुप खगड़िया में दिया गया तो कई पत्रकारों ने कमेंट भी किया उसके बाद एसपी ने ग्रुप से पत्रकार को निकाल दिया, इस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि एसपी अमितेश कुमार बेलदौर थाना की नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। चोर की पहचान मधेपुरा जिला के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधमां पंचायत के वार्ड 8 निवासी विनोद सिंह के करीब 22 वर्षीय पुत्र संजय कुमार एवं वार्ड 7 निवासी चंद्रशेखर सिंह के करीब 20 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई। वही ग्रामीणों ने बेलदौर मुखिया प्रतिनिधि को बुलाकर चोर को हवाले कर दिया। मुखिया के द्वारा चोर के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बकरा चोर को जुर्माना कर छोड़ा गया।