धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया के नगर प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी के ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं इसके लिए नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को मगध प्रमंडल आयुक्त गया, मगध रेंज के डीआईजी, जिला पदाधिकारी गया, वरीय आरक्षी अधीक्षक गया, उप विकास आयुक्त, गया सिटी एसपी, गया एसएसपी गया, आरक्षी उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, गया सिटी डीएसपी गया, थाना अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति गया, महिला थाना से मांग एवं निवेदन करते हुए कहा है कि मेरे ऊपर साजिश के तहत दर्ज कराई गई sc-st गया प्राथमिक निराधार है विकास पदाधिकारी ने बताया कि पांच जूलाई को प्रखंड प्रमुख सरिता देवी के द्वारा आरोप लगाए हैं लगाया गया है।
वह साजिश कि तहत रची गई है प्रखंड प्रमुख सरिता देवी कै द्वारा एक तरफ कहा गया कि उनके चेम्बर मे आकर हरिजन शब्द और गाली गलौज करते हुए बोला कि गाड़ी तुरंत गेट पर से हटायो तुम्हारे बाप का प्रखंड नही है एवं आरोप लगाया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर हमेशा मेरे साथ गाली गलौज करता है और एक विडियो में बयान कै माध्यम से आरोप गलत है दोनों कथन आपस मे दो तरफ से है।
विरूधाभासी है यह शिकायत पहले क्यो नही कि गयी,जो भी आरोप है सरासर झूठ है,मनगढत है बेबुनियाद है यह सब पंचायत सदस्य अजय कुमार पूर्व मुखिया पति अजीत कुमार,उनके भाइ आदी के द्वारा सोची समझी साजीश के तहत फसाकर गिरफ्तारी करने एव झुठ कैस मे फसाने के नियत से यह सब किया जा रहा है जिससै सरकारी धन को गलत तरिके से खर्च किया जा सके। जिलाधिकारी कोधोर अनियमता की शिकायत की गयी थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एस एसटी थाना मे दर्ज पर जल्द करवाइ हुए न्याय दिलाया जाए,दोषियों पर करवाइ कि जाने की मांग की है।