एसएसबी और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया :- 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एच के गुप्ता एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देशानुसार एवं सूचना पर बांके बाजार के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर  दो तल्ला पहाड़ी नौलक्खा डैम  स्थित  सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान संयुक्त दल के द्वारा जमीन के अंदर पत्थरों के बीच प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखे गए 1787 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिनमें 9mm के 1069 राउंड, 147 के 665 राउंड, 315 बोर 8mm के 53 राउंड की कारतूस बरामदगी की गई है। इस संयुक्त दल में सशस्त्र सीमा बल की कंपनी बीबीपेसरा की टीम सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार एवं सीआरपीएफ सोनदाहा कैंप की टीम सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार के नेतृत्व में शामिल थी।

बता दें कि इस वर्ष लगातार नक्सलियों की कमर टूट रही है। सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों की गिरफ्तारी हथियार एवं कारतूसों  की लगातार बरामदगी से नक्सलियों का मनोबल गिर रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *