Site icon Sabki Khabar

राशन कार्ड बनवाने और सुधार के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लेने हेतु प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी किये रोस्टर की बुधवार को जमकर धज्जियां उड़ी।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।

 

बेगूसराय :- मधुमक्खी की छत्ते की तरह काउंटर पर भीड़ दिख रही थी। जबकि बीडीओ ने पंचायतवार राशन कार्ड जमा करने के लिये विधिवत पत्र के माध्यम से तिथि निर्धारित कर दिया था। लेकिन, लोगों को धैर्य जबाब दे रहा है और आरटीपीएस काउंटर पर अप्रत्याशित भीड़ रेलम रेला कर रही हैं।आरटीपीएस काउंटर पर प्रतिनियुक्त एकमात्र सुरक्षा गार्ड इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने में लाचार और विवश दिख रहा था। पहले आवेदन देने के चक्कर में लोग पंक्तिबद्ध होकर आवेदन जमा करने की बारी का इंतजार करना नहीं चाहते। आगे खिड़की पर खड़े आवेदक को आवेदन जमा करने के बाद बाहर आने में भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा था।

खासकर महिलाओं को तो और ज्यादा फजीहत झेलने को विवश होना पड़ रहा है। जबरन कतार में लगने का प्रयास कर रही एक महिला को वहां से निकालने का प्रयास करना प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मी को महंगा पड़ा। महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की करने लगी, दर्जनों गालियों की उपाधि से भी नवाजा। थक हार कर सुरक्षाकर्मी ही वहां से चले गए।भीड़ इतनी इकठ्ठा हो जा रही है कि आरटीपीएस में काम करनेवाले कर्मियों को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है।

प्रखंड कार्यालय से जारी किए गए रोस्टर में सहुरी पंचायत के लिये बुधवार तक का समय निर्धारित किया गया था। सभी दास्तावेजें को संलग्न कर राशन कार्ड के लिये आवेदन किया जाना है। अब, किसी के पास आवासीय नही है तो कोई शपथ पत्र बनाने के लिये कचहरी दौड़ रहा है। जिस कारण ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो रही है।
शब्बीर आलम झराही, नितू कुमारी,पंकज कुमार,शंकर शर्मा, संतोष कुमार, राम कुमार महतो, कामरान आलम आदि लोग सहुरी पंचायत से आवेदन जमा करने आए थे। इन लोगों का कहना था कि रोस्टर के हिसाब से हमारे पंचायत का ही आवेदन जमा होना था। परंतु यहां प्रखंड के सभी पंचायत के लोग जमा हैं ।कोई बताने समझाने वाला भी नहीं है। कार्यालय में अधिकारीगण भी नहीं है, किससे शिकायत करें।

महिलाएं परेशान थीं कि प्रखंड परिसर में पेयजल शौचालय मूत्रालय की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण हम लोग लाइन में लगकर जल्द से जल्द घर पहुंचना चाह रहे हैं । भारी फजीहत हो रही है। प्रखंड प्रशासन से जनहित को देखते हुये राशन कार्ड आवेेेदन के लिए पंचायत को ज्यादा दिन का समय देने की मांंग की है। साथ हीं आरटीपीएस काउंटर पर व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।

Exit mobile version