विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी परोड़ा के छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों का गंभीर आरोप कि अधिकारियों से शिकायत के बाद गुस्से में आए प्रधानाध्यापिका ने हम छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी है। आक्रोशित छात्रों ने छौड़ाही गढ़पुरा पथ को विद्यालय के सामने जामकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद मे छात्रों एवं अभिभावकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
खास बात यह कि पिछले माह भी छात्रों ने इसी बात को लेकर हंगामा किया था। पीएम पोषण योजना के पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग कर दी थी। कार्रवाई विचाराधीन है इसी बीच प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों की पिटाई कर दी गई। छौड़ाही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना पदाधिकारी को दिए आवेदन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरी छौड़ाही के शिक्षा समिति अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य रंजना कुमारी , शिक्षा समिति सदस्य एवं छात्रों एवं अभिभावकों ने कहा है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी माधुरी द्वारा दिनांक 29 मई 22(बुधवार) एवं दो मई 2022(शनिवार) को बच्चों को फल नहीं दिया गया। इतना ही नहीं शनिवार को 100 ग्राम तेल में 342 बच्चों के लिए चोखा तैयार किया गया। जब शिक्षा समिति के अध्यक्ष के द्वारा इस संबंध में पड़ताल किया गया तो प्रधानाध्यापक के द्वारा बोला गया कि आपको जहां जाना है या जहां लिखना है लिख सकते हैं। हम बच्चे को फल नहीं दे पाएंगे।
दूसरी तरफ, अधिकारियों को दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी माधुरी ने बेस्वाद एवं निम्न गुणवत्ता मध्यान्ह भोजन देने को ले आवाज उठाने वाले पंचम एवं षष्ठ वर्ग के छात्रों की पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सदस्य ग्रामीण अभिभावक एवं छात्रों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया एवं सड़क जाम कर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। छात्रों का कहना था कि मध्यान भोजन किसी भी दिन अच्छा से नहीं बनता है। फल , अंडा यह सब तो कभी मिलता ही नहीं है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं।