चंदन कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिले के रोसरा में माइक्रो फाइनेंस के नाम पर महिलाओं को झांसा देकर करोड़ों रुपया का ठगी करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है ग्रुप बनाकर महिलाओं के बीच लोन देने की बात कहा गया साथ फाइल चार्ज के नाम पर मोटी रकम लिया गया आज रोसरा थाना क्षेत्र के पांचोपुर स्थित हजारों महिलाओं की हुजूम इकट्ठा होकर रोसड़ा- केलुहा घाट सड़क को जाम कर दिया झाड़ू लेकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी करने लगी।
दूरदराज से आए महिलाओं सोनी देवी, प्रीतम कुमारी, आशा देवी सहित हजारों महिलाओं ने बताया कि जीवनधारा नामक कंपनी लोन देने के नाम पर हम लोगों से पहले हैं मोटी रकम लिया जब लोन देने की बारी आई तो कंपनी यहां से ऑफिस बंद कर फरार हो गया कई महिलाओं ने बताया कि गाना जेवर बेचकर लोन के लालच में ऑफिस कर्मी को दीया उसके बावजूद भी लोन देने के बजाय ऑफिस बंद कर भाग गया
फरार हो गया है जब आज ऑफिस पर हम लोग आए तो मकान मालिक अपनी जवाबदेही से भाग रहे हैं इससे पहले मकान मालिक कहते थे कंपनी नया है लेकिन ईमानदार है सभी लोगों का लोन मिलेगा बताया जा रहा है समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के कई गांव से करो रुपया का ठगी कर जीवन धारा कंपनी फरार हो गया है
Leave a Reply