जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत अमृत सरोवर का शिलान्यास।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलीहार पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत अमृत सरोवर का शिलान्यास जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने किया। मालूम हो कि तेलीहार पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव में करीब चार लाख 55 हजार 78 रूपए की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा। मालूम हो कि जिस स्थल पर रामनगर गांव में अमृत सरोवर का निर्माण को लेकर शिलान्यास जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने किया वह जमीन विवादित है । जिससे पीड़ित परिवारों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि पोखर का शिलान्यास कर डीएम आलोक रंजन घोष ने एनएच 107 से सटे जीरो माइल के निकट ठोस एवं तरल पदार्थों से जैविक खाद बनाया जाएगा। उक्त जमीन को देखने के लिए अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। वही अपने अधीनस्थ कर्मियों को कहा कि जल्द से जल्द कचरा प्रबंधक का भवन तैयार हो जाए, ताकि आम जनों को रोजी रोटी के लिए कार्य मिल सके।

वही उक्त स्थल को जांच करने के लिए खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष पहुंचे। बताते चलें कि तेलीहार पंचायत भवन पहुंचकर किशोरी क्लब के द्वारा छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत गाते हुए दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी एवं बाल तस्करी को लेकर छात्र छात्राओं ने एकांकी की माध्यम से पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक किया। मालूम हो कि छात्र छात्राओं के द्वारा जो एकाकी दिखाया गया। उक्त एकाकी को देखकर खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष, डीडीसी संतोष कुमार के आंखों से आंसू निकल पड़े। मौके पर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, डीडीसी संतोष कुमार, वीडियो सुनील कुमार, सीओ सुबोध कुमार, बेलदौर थाना के एसआई गौतम कुमार, मनरेगा पीओ, विजय कुमार, समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *