धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया :- टिकारी प्रखंड जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जननायक कर्पूरी ठाकुर सामुदायिक भवन नउआ बिगहा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर ठाकुर ने किया और संचालन कैलाश सिंह चंद्रवंशी ने की। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जनहित में कार्य करने से संगठन का विस्तार होगा। नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी घर घर देने से संबंध मजबूत होगी। नीतीश सरकार के विभिन्न सारी योजनाओं में से सालों भर चलने बाली योजनाएं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,स्वयं सहायता भत्ता योजना,मुख्यमंत्री उधमी योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण सवारी गाडी योजना की जानकारी घर पर जाकर देने से संगठन मजबूत होगा और लोग पार्टी से जुड़ेंगे। श्री कुमार ने कहा कि जनता दल यू के संगठन का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाना है।श्री कुमार ने अपील किया कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारधारा से अवगत कराएं। जनता दल यू महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित है। जनता दल यू में परिवारवाद का कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। जनता दल यू समाज सुधार का कई कार्यक्रम चलाई हैं।नंदकिशोर ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से ही कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलता है।सुभाष कुमार ने कहा कि जनहित में कार्य करने से संगठन मजबूत होगा।
इस बैठक को संबोधित करने वालों में उदय कुमार,जमीलु रहमान,सीताराम चौधरी,नागेश्वर ठाकुर,जगदीश ठाकुर,शयाम सुंदर सिंह,किशोरी साव,विनोद साव ने पिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन के विस्तार में सहयोग करने का संकल्प लिया गया है। नीतीश सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि आभार प्रकट किया है। मल्या बाजार में जुलूस निकालकर नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करने का निर्णय लिया गया।धन्यवाद ज्ञापंन विवेक कुमार ने किया.है