Site icon Sabki Khabar

भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूप के बावजूद घटिया एवं बेस्वाद मध्यान भोजन प्रधानाध्यापक द्वारा जबरदस्ती छात्रों को खिलाने का दबाव।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।

छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी परोड़ा के छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों का गंभीर आरोप कि अधिकारियों से शिकायत के बाद गुस्से में आए प्रधानाध्यापिका ने हम छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी है। आक्रोशित छात्रों ने छौड़ाही गढ़पुरा पथ को विद्यालय के सामने जामकर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद मे छात्रों एवं अभिभावकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

खास बात यह कि पिछले माह भी छात्रों ने इसी बात को लेकर हंगामा किया था। पीएम पोषण योजना के पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग कर दी थी। कार्रवाई विचाराधीन है इसी बीच  प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों की पिटाई कर दी गई।       छौड़ाही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना पदाधिकारी को दिए आवेदन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरी छौड़ाही के शिक्षा समिति अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य रंजना कुमारी , शिक्षा समिति सदस्य एवं छात्रों एवं अभिभावकों ने कहा है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी माधुरी द्वारा दिनांक  29 मई 22(बुधवार) एवं दो मई 2022(शनिवार) को बच्चों को फल नहीं दिया गया। इतना ही नहीं शनिवार को 100 ग्राम तेल में 342 बच्चों के लिए चोखा तैयार किया गया। जब शिक्षा समिति के अध्यक्ष के द्वारा इस संबंध में पड़ताल किया गया तो प्रधानाध्यापक के द्वारा बोला गया कि आपको जहां जाना है या जहां लिखना है लिख सकते हैं। हम बच्चे को फल नहीं दे पाएंगे।

आवेदन में कहा गया है कि चार मई 2022(सोमवार) को भी 342 बच्चों के लिए पांच आधा किलो दाल, पांच किलोग्राम झींगा 25 किलो चावल से मध्यान भोजन तैयार किया गया था। जब षष्ठ वर्ग की छात्राएं एवं अष्टम वर्ग के छात्रों को सब्जी दाल नहीं मिला तो बच्चे भोजन की मांग करने लगे। इस बात पर प्रधानाध्यापक डरा धमका कर बच्चे को भगा दिया। तब आक्रोशित सारे बच्चे विद्यालय परिसर मे ही जमा हो अपनी भोजन की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा होते देख अभिभावक भी आए और प्रधानाध्यापक से बात किए। फिर भी प्रधानाध्यापक किसी की बात मानने को तैयार नहीं थीं।

दूसरी तरफ, अधिकारियों को दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी माधुरी ने बेस्वाद एवं निम्न गुणवत्ता मध्यान्ह भोजन देने को ले आवाज उठाने वाले पंचम एवं षष्ठ वर्ग के छात्रों की पिटाई कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सदस्य ग्रामीण अभिभावक एवं छात्रों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया एवं सड़क जाम कर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। छात्रों का कहना था कि मध्यान भोजन किसी भी दिन अच्छा से नहीं बनता है। फल , अंडा यह सब तो कभी मिलता ही नहीं है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्रों के हंगामे की सूचना पर पीएम पोषण पोषण योजना प्रभारी अमर सिन्हा विद्यालय पहुंचे छात्रों एवं अभिभावकों शिक्षकों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के साथ बैठक की। जहां आए दिन विद्यालय के प्रभारी के द्वारा मनमानी करने से विद्यालय का माहौल बिगड़ने और शैक्षणिक कार्य बाधित होने से ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी की भी बात कही है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी माधुरी का कहना है कि बेवजह हंगामा किया गया है। सभी कार्य विभाग के दिशा निर्देश अनुसार चल रहा है।
 पीएम पोषण योजना पदाधिकारी अमर सिन्हा का कहना है कि पूर्व में भी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिकायत दी गई थी। स्पष्टीकरण पूछा गया था। पुनः छात्रों ने मध्यान भोजन में गड़बड़ी की शिकायत दी है। वरीय अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।

Exit mobile version