बीएमपी जवान की मौत के बाद परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

रौशन कुमार की रिपोर्ट
 गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरहरी गाँव के रहने वाले बीएमपी के प्रशिक्षु जवान भोला प्रजापति का सन्दिग्ध मौत पर परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे की हत्या कर दिया गया और उसे आत्महत्या का रूप देकर घटना का लीपापोती किया जा रहा है । मृतक के पिता चंदेश्वर प्रजापति ने कहा कि तीन माह पूर्व बेटे ने कॉल करके बताया था कि उसके साथ कुछ जवानों ने अभद्र व्यवहार किया करता था।

तो हमलोग उसे समझा बुझा कर कहा कि अपने उच्च अधिकारियों को शिकायत कर उन्हें जानकारी देने का काम करे इस पर उसने कहा कि कोई भी अधिकारी मेरी बात को नही सुनते है।उन्होंने कहा कि 25 जून को उसका प्रशिक्षण पूरा हो गया था।घर आने के लिए उसके पास पैसा नहीं था तो हमने उसके खाता में पाँच हजार रुपये भेजें थे कि कल मेरा बेटा घर आ रहा है,पूरा परिवार आस लगाएं इंतजार कर रहा था लेकिन जब वह नही आया तो हमलोग कॉल कर जानकारी लेने के बात की तो बताया गया कि आपका बेटा आत्महत्या कर लिया है।

यह सुनकर जब हम लोग डुमरांव बीएमपी 04 में पहुँचे तो उसका एक फ़ोटो और शव को दिखाया गया लेकिन शव को देखने पर स्पष्ट लग रहा था कि उसने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई और आत्महत्या का रूप देकर लीपापोती कर दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *