Site icon Sabki Khabar

ठाकुरवाड़ी के जमीन हड़पने के लिए बना फर्जी बाबा, न्यास बोर्ड फर्जी बाबा को हटाया महंत पद से

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :ठाकुरबारी जमीन को हरपने के लिए फर्जी बाबा बन कर ठाकुरबारी के जमीन को बेचने का काम किया करते थे। लेकिन न्यास बोर्ड ने फर्जी बाबा को जमीन हड़पने के मामले में महंत पद से हटा दिया गया और फर्जी बाबा के ऊपर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। बताते चलें कि वीर बांस गांव निवासी अजय शर्मा फर्जी तरीके से बेलदौर श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुर गाड़ी का कमेटी गठन कर पुजारी के रूप कार्य करने लगा और ठाकुर बारी के अधीन उपजाऊ जमीन को अपने कब्जे में लेकर जोत आवाद कर मंदिर के विकास हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।

वही मंदिर के जमीन के बटाईदारओं को रकम जमा करने को कहा गया था। लेकिन ठाकुरबारी के तत्कालीन महंत दिनेश शर्मा ने उनके विरुद्ध ठाकुरबारी के जमीन बिक्री कर दिए जाने की शिकायत बिहार राज्य धार्मिक न्यास पार्षद पटना से किया। वही उक्त महंत की आवेदन को गंभीरता से लेते हुए न्यास बोर्ड के अधिकारी ने बीते 30 मई 2022 को फर्जी बाबा को न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस दिया और सुनवाई के दौरान फर्जी बाबा को निष्कासित कर दिया।

वही मजिस्ट्रेट ने कहां की यदि फर्जी तरीके से लक्ष्मीनारायण ठाकुर बारी परिसर पहुंचा तो न्यायिक कार्यवाही की जाएगी नहीं तो अपना बोरिया बिस्तर लेकर घर चले जाओ। वही स्थानीय ग्रामीणों में पटना न्यास बोर्ड ने कार्य देखकर खुशी जाहिर किए। फिर से न्यास बोर्ड पटना ने तत्कालीन महंत दिनेश शर्मा को लक्ष्मीनारायण ठाकुरबारी का महंत बना दिया गया।

Exit mobile version