चंदन कुमार की रिपोर्ट।
Samastipur:- रोसड़ा प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर, पंचायत सरकार भवन सभाकक्ष मे, मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी की अध्यक्षता मे, गन्ना फसल विकास हेतु ” किसान संगोष्ठी ” का आयोजन किया गया, जिसमे गन्ना उधोग विभाग बिहार सरकार के उपसचिव- श्री शाहिद परवेज , जिला गन्ना पदाधिकारी- वेदव्रत कुमार , हसनपुर चीनी मील के कार्यपालक उपाध्यक्ष- शम्भू प्रसाद राय ।
हसनपुर चीनी मील उपाध्यक्ष- सुग्रीव पाठक , हसनपुर चीनी मील गन्ना विकास पदाधिकारी- रमन कुमार सिंह , गन्ना निरीक्षक- रोहीत कुमार , शशिकांत आनंद , समाजसेवी रंजीत सहनी, गन्ना किसान- रामनन्दन मंडल, जवाहर प्रसाद सिंह, रंजु मंडल, संतोष मंडल, शंकर राउत, संजय कुमार, राम उदगार मंडल, विन्देश्वरी मंडल, हरेराम राय, रामनारायण सिंह ईत्यादि सैकड़ो की संख्या मे किसान उपस्थित हुए।
जिसमे किसान द्वारा मुख्य रूप से, खाद्य की समस्या, जल निकासी की समस्या, उनत कृषि यंत्र की उपलब्धता से सम्बंधित बातो को उपसचिव, गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार के सामने रखा और इससे निजात दिलाने की आग्रह किया।