शिक्षक संघ ने शिष्टमंडल के माध्यम से वेतन व एरियर को ले बीईओ को सौंपा ज्ञापन|

चंदन  कुमार की रिपोर्ट
रोसडा़ :-टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट रोसडा़ का एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल संघ के जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू के नेतृत्व में प्रखंड शिक्षापदाधिकारी रोसडा़ श्री अखिलेश्वर प्रसाद से मिल अपनी 05 सुत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा | उनके प्रमुख मांगों में नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान, 15% वेतनवृद्धि का लंबित एरियर सहित अन्य बकाया भुगतान, वेतनपर्ची में सुधार, ससमय वेतन भुगतान संवंधित कार्यों का निष्पादन आदि प्रमुख थे |

शिष्टमंडल में मौजूद संघ के जिलाध्यक्ष  ने बताया कि जिले के कई प्रखंडों में नवनियुक्त शिक्षकों का प्रथम वेतन शिक्षकों को प्राप्त हो चूके हैं  जबकि रोसडा़ प्रखंड के शिक्षकों का वेतन भुगतान से संबंधित मास्टर डाटा व ईपीएफ संबंधित डेटा भी  अबतक जिला नहीं भेजा गया है। 15% वेतन वृद्धि व अन्य बकाया भी  सालों से लंबित है जो चिंताजनक है। जल्द शिक्षकों के वेतन व अन्य समस्याओं को सूलझाया जाना अतिआवश्यक है|शिष्टमंडल मे सकारात्मक पहल करते हुए प्रखंड शिक्षापदाधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के लिए चिंतित हैं| विभागीय कार्यवश कोलकाता जाने के कारण देर हुआ है। मास्टर डाटा आज जिला भेजा जा रहा है सभी शिक्षकों का वेतन व लंबित एरियर भूगतान जल्द करवा दिया जायगा |

शिष्टमंडल में संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी दीपनारायण रजक,मो.अजमत,विवेक कुमार, कौशल किशोर क्रान्ति, संदीप रंजन भारती, रिषि कुमार, मोहन मिश्र, साकेत सुमन, सुरेन्द्र कुमार शामिल थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *