इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया और इसके पश्चात डॉ. सुनीत कुमार ने सांख्यिकी दिवस के बारे में बताया हैउन्होंने बताया कि देश के महान सांख्यिकीविद् प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा (कॉन्ट्रिब्यूशन ऑफ़ इंडियन स्टेटिटीशियन) एवं (डेटा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट)पर पोस्टर प्रस्तुत किया गया है। पोस्टर प्रेजेंटेशन में पहला स्थान सौरभ साकेत (सांख्यिकी विभाग) ने प्राप्त किया दूसरा व तीसरा स्थान क्रमश शिवानी कुमारी (सांख्यिकी विभाग) व आद्या आर्या (सांख्यिकी विभाग) को मिला है।
इस प्रतियोगिता में प्रो. उमेश कुमार सिंह (प्रॉक्टर, सीयूएसबी), डॉ रौशन कुमार (डीन, स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स कंप्यूटर साइंस एंड स्टेटिस्टिक्स), डॉ. राम प्रताप सिंह (विभागाध्यक्ष,लाइफ साइंस) तथा डॉ. नेमी चन्द्र राठौड़ (असिस्टेंट प्रोफ़ेसर,कंप्यूटर साइंस) ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के प्राध्यापकों के साथ शोधार्थियों में आशुतोष गौरव (शोधार्थी, सांख्यिकी विभाग) एवं अंजलि मिश्रा (शोधार्थी, सांख्यिकी विभाग) का योगदान रहा है।
Leave a Reply