भारतीय स्टेट बैंक 67वें स्थापना दिवस शाखाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बड़े धूमधाम से मनाया

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया:- भारतीय स्टेट बैंक ने “स्टेट बैंक दिवस” उत्साह पूर्वक मनाया भारतीय स्टेट बैंक के 67वें स्थापना दिवस एवं पटना मंडल के 50वें गौरवपूर्ण स्वर्ण जयंती
समारोह के उपलक्ष्य में गया जिला की शाखाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर गया जिला के नियंत्रणाधीन शाखाओं के द्वारा 1100 से भी
ज्यादा पौधारोपण किया गया । स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर जैसे विभिन्न तरह के
कार्यक्रम आयोजित किए। क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, गया में रक्तदान शिविर का आयोजन
किया गया, जिसमें 50 से भी ज्यादा बैंककर्मी ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।इसके अलावे
बच्चों के बीच पैंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । बैंक के कारपोरेट सामाजिक दायित्व एसबीआई फाउंडेशन संजीवनी क्लनिक ऑन वहील्स के तहत सिलोजा गॉव बोधगया में नवभारत जागृति मंच को एक मोबाइल क्लनिक एंबुलेंस दान किया गया। यह मोबाईल वैन तमाम स्वस्थ उपकरर्णों से लैश है।

जो बोधगया के आसपास सभी गाँवों में जाकर ग्रारमीणों को घर पर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करेगा।मोबाइल क्लिनिक एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अभय कुमार ने किया । इस समारोह में बोधगया के प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश
कुमार,नवभारत जागृति भारत मंच के अध्यक्ष सतीश गिरिजा, एसबीआई फाउंडेशन से सुश्री
प्रतिभा एवं एसबीआई जनरल से प्रमोद कुमार उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *