Site icon Sabki Khabar

कोरोना काल में डॉक्टरों की भूमिका रही अहम ।

धीरज  गुप्ता की रिपोर्ट
गया। इनरव्हील क्लब ऑफ गया की भूतपूर्व अध्यक्षा तृप्ति गुप्ता ने एक नई इनरव्हील क्लब ऑफ गया ओजस्वी शुरुआत की है। इस नई क्लब के सदस्यों ने डॉक्टर्स डे के अवसर डॉक्टर पूनम भदानी को पौधा व अंग वस्त्र देकर सम्मानित कियागया है। मौके पर क्लब एडिटर प्रिया डालमिया ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों ने स्वयं की परवाह किए बिना कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किया।

 

इससे वे स्वयं भी संक्रमित हो गए। इससे कुछ डॉक्टरों की मौत भी हो गई। इससे अलग जब भी कोई गंभीर बीमार पड़ता है तो डॉक्टरों को देवदूत के रूप में ही देखा जाता है। उन्होंने ने कहा कि हर व्यक्ति को डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए। वही पांच गरीब महिलाओं का मुफ़्त में खून जाँच किया गया है। इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी के सदस्यों ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया है। इस मौक़े पर अध्यक्षा गरिमा भदानी,क्लब एडिटर प्रिया डालमिया,शालिनी अग्रवाल, रिद्धि,पूजा, शिल्पी भदानी सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Exit mobile version