Site icon Sabki Khabar

मछली बीछने गई 12 वर्षीया बालिका के साथ युवक ने किया दुष्कर्म।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट
अनुसूचित जाति की बच्ची तालाब किनारे बीछ रही थी छोटी मछली, दुष्कर्मी आम के बहाने ले गया था आमगाछी।
 छौड़ाही ओपी के वाहन चालक पर धमकाने और दुष्कर्मी को बचाने का आरोप।
 छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एक गांव मे वर्षा के उपरांत तालाब किनारे निकल आई छोटी मछली को बीछ रही अनुसूचित जाति की एक 12 वर्षीय बालिका के साथ उसकी छोटी बहन के सामने एक युवक ने दुष्कर्म की घटना कर दी। किसी तरह दुष्कर्मी के चंगुल से भागी बच्ची कि पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपित की जमकर पिटाई कर दी।

छौड़ाही ओपी के वाहन चालक मोहम्मद अकबर पर आरोप लगाया गया है कि आरोपित रिश्तेदार को बचाने वह हरवे हथियार साथ दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंच धमकी दे दो दिन तक थाना जाने से रोके रखा। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया है।
 घटना के संदर्भ मे छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने बताया कि वह अनुसूचित जाति के अत्यंत गरीब परिवार से हैं। 28 जून 2022 को दिन के चार बजे के करीब उनकी 12 वर्षीय एवं 10 वर्षीय दो पुत्रियां गांव के डीहबार बाबा स्थान से दक्षिण तालाब किनारे मछली बीछने गई थी। तालाब पर खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी मोहम्मद रहमत का पुत्र मोहम्मद शाहवाज अपने गांव से तीन किलोमीटर दूर वहां पहले से मौजूद था।

आरोपित युवक उनके पुत्र 12 वर्षीय बड़ी पुत्री को आम देने का लालच दे बगल के आम गाछी में ले गया और पटक कर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने लगा।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चिल्लाने लगी। जिसकी आवाज सुन अगल-बगल खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर गाछी पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि आरोपित युवक मोहम्मद शाहवाज बच्ची को छोड़कर भाग रहा है। जिसके बाद लोगों ने दुष्कर्मी युवक की पकड़कर पिटाई कर दी। इसी बीच पहुंचे कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दुष्कर्मी युवक को वहां से भगा दिया।
 छौड़ाही ओपी में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने बताया है कि दुष्कर्म आरोपित मोहम्मद शहबाज, उसके रिश्तेदार छौड़ाही ओपी के वाहन चालक खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी मोहम्मद अकबर , मोहम्मद लड्डन आदि लोग बंदूक पिस्तौल लेकर उनके घर पहुंच गए एवं पुलिस के पास जाने पर जान से मार देने की धमकी देने लगे। जिससे वह डर गए ।

 

आज ग्रामीणों के साहस के कारण थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दे रहे हैं।
मालूम हो कि छौड़ाही ओपी के वाहन चालक के विरुद्ध तीन महीने पहले ओपी क्षेत्र की एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था। वह जेल गया था। फिर मिली बेल और छौड़ाही ओपी क्षेत्र मे ही फिर से ड्यूटी करने का पुरस्कार मिला तो फिर वही खेल में लग गया सरकारी वाहन चालक मोहम्मद अकबर।
 वहीं न्यायालय से दो अन्य मामलों में वाहन चालक पर सम्मन सम्मन जारी कर चुका है

दूसरी तरफ
 बच्ची के समर्थन मे ग्रामीण छौड़ाही ओपी पहुंच आरोपित के जल्द गिरफ्तारी की कर रहे मांग। न्याय देने के बदले पुलिस पर दुर्व्यवहार का ग्रामीण लगा रहे हैं आरोप।
 आरोपित के छौड़ाही ओपी के वाहन चालक मोहम्मद अकबर के रिश्तेदार होने की वजह से पुलिस द्वारा कारवाई नहीं करने का ग्रामीण लगा रहे आरोप।
 बच्ची से दुष्कर्म प्रयास मामले में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार कहा कि पुलिस जांच में ओपी चालक के मौजूद रहने का सत्यापन आवेदक ने नहीं किया। इसके बाद दूसरा आवेदन दिया गया है। जिसमें वाहन चालक मोहम्मद अकबर का नाम नहीं है। बाकी घटना क्रम वही है। दूसरे आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version