Site icon Sabki Khabar

हल्की आंधी बारिश आने पर बिजली बाधित, कई घंटो बाद बिजली आपूर्ति सेवा ।

राजकलम कुमार की रिपोर्ट।

हल्की आंधी बारिश आने के बाद बेलदौर मुख्यालय के बिजली बाधित हो जाता है। जब बिजली बाधित हो जाती है तो करीब 10 से 15 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होती है। वही ग्रामीणों का कहना है कि बीते सोमवार की रात्रि बेलदौर बाजार से सटे सड़क पुर गांव में रात भर बिजली रहा, लेकिन मुख्यालय में बिजली नहीं रहने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

मालूम हो कि बीते सोमवार को करीब 4 बजे आंधी तूफान के साथ बारिश होने लगा, तब से बिजली मुख्यालय का बाधित है। वहीं ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वही छोटे-छोटे बच्चे को बिजली के अभाव में तबीयत बिगड़ गया है। लेकिन 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।

इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता सहदेव प्रसाद ने बताया कि आंधी बारिश होने के कारण सकरोहर फिडर तक लाइन नहीं मिल रहा है। जिस कारण मुख्यालय में बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है।

Exit mobile version