Site icon Sabki Khabar

मेडिवर्स होस्पिटल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ,डी पी सिन्हा के द्वारा योग शिक्षा का दिया ज्ञान

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया के मेडिवर्स होस्पिपल के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन।  जहा भारत वर्ष को निरोग रखने का आवहान प्रधानमंत्री ने किया है वही गया के स्त्री रोग विशेषज्ञ सह आइरभीएफ की प्रसिद्ध डा तैज्स्वी नंदन ने  हास्पिटल मे योग दिवस का आयोजंन किया गया है।

जिसमे गया के आस पास के अलावा सभी मरिजो एव समी डा एव कर्मचारीयो ने योग किए,  डी पी सिन्हा के द्वारा योग शिक्षा दी गयी है जिसमे आलोम विलोम एव कपाल भारती आदी किए।डा तैज्स्वी नंदनने योग के अलग-अलग आसनों का अभ्यास कि। डा ने कहा कि योग हमारे शरीर को निरोगी रखता है।

प्रतिदिन योग करने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर रहती है। ।योग करने से जहां शारीरिक विकास होता है वही शांति भी मिलती है साथ ही उन्होंने कहा कि योग से पूरा विश्व निरोग रहेगा। करे योग,रहे निरोग।यह शिवर डा सी पी सिन्हा द्वारा आयोजन किया गया था

Exit mobile version